तू था… इसलिए सब अच्छा लगता था"
💔 (Dil Se Shuruaat):
जब कोई हमारी ज़िंदगी में होता है तो छोटी-छोटी बातें भी खास लगती हैं। उसकी मौजूदगी ही जैसे हर चीज़ को खूबसूरत बना देती है। लेकिन जब वो चला जाता है… तो वही दुनिया बेरंग लगने लगती है।
🥀 Shayari
तेरा होना ही मेरी खुशी थी,
तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है।
तू पास था, तो हर लम्हा हँसता था,
अब हर पल… बस तन्हा सा लगता है।
🕯️
कई रिश्ते ऐसे होते हैं, जो ज़िंदगी को रंगीन बना देते हैं। लेकिन जब वो छूट जाते हैं, तो अंदर से सब कुछ फीका पड़ जाता है। फिर चाहे लोग समझें या नहीं — दिल तो सिर्फ उसे ही पुकारता है।
🔔
क्या आपने भी किसी को खोकर दुनिया को बेरंग होते देखा है?
तो इस पोस्ट को Comment करें: "सब अधूरा है..."
🧵
#KaushikNiShayri #SabAdhuraHai #LostLove #SadShayari #RomanticPain #EmotionalHeart #HindiShayari #MohabbatKiKahani