कुछ लोगों की मौजूदगी हमारी आदत बन जाती है,
और जब वो दूर हो जाते हैं, तो हर पल अधूरा लगता है…
💌 Main Shayari:
उसके बिना हर शाम सूनी लगती है,
खुशियों की भी आवाज़ बुझी लगती है।
जो पल थे कभी हँसी से भरे,
अब उन्हीं में उदासी जमी लगती है।
🥀
जब दिल किसी को अपना मान लेता है, तो उसकी कमी हर घड़ी चुभती है…
🎯
👉 Follow करें हर अधूरी मोहब्बत के जज़्बात के लिए - @KaushikNiShayri
#KaushikNiShayri #AdhuriMohabbat #HindiShayari #LonelyEvenings #EmotionalQuotes #ShayariWithFeelings
No comments:
Post a Comment