तू मिला ही नहीं... और मैं तुझसे जुड़ गया"
💔 Intro (Emotional Start):
कभी-कभी कोई ऐसा मिल जाता है जिससे बातों में ही दिल लग जाता है — मुलाक़ात से पहले ही मोहब्बत हो जाती है। लेकिन वही इंसान जब कभी मिला ही न हो... फिर भी दिल उसी के नाम धड़कता है — तो दर्द और भी गहरा होता है।
🌙 Shayari
मुलाक़ात तो कभी हुई ही नहीं,
पर तुझसे रिश्ता सा जुड़ गया।
तेरी बातों में कुछ ऐसा जादू था,
कि दिल… तुझ पर ही मर गया।
💔
ज़िंदगी में कुछ रिश्ते बिना नाम के रह जाते हैं,
पर उनका असर… पूरी ज़िंदगी छोड़ जाते हैं।
ये अधूरी मोहब्बतें ही सबसे ज़्यादा जी जाती हैं।
📩
अगर आपको भी कभी किसी से बिना मिले मोहब्बत हुई है —
तो इस पोस्ट को दिल से शेयर करें ❤️
और Follow करें — @kaushik_ni_shayri 💌
No comments:
Post a Comment