Tere Baad Zindagi Khaali Si Lagti Hai

 कभी किसी के चले जाने के बाद भी, उसकी यादें हमारे साथ सांस लेती हैं...

हर मुस्कान के पीछे छुपा होता है एक टूटा हुआ दिल, जो सिर्फ उसे याद करता है...


💔 Shayari (Core Shayari Block):

"तेरे बाद ज़िंदगी खाली सी लगती है,
हर बात अधूरी, हर ख़ुशी अधूरी लगती है।
तू था तो सब कुछ रंगीन लगता था,
अब तो हर लम्हा बस तन्हा सी लगती है..."



जब अपना कोई बहुत अपना छोड़ जाए, तो वक्त भी थम सा जाता है।
सब कुछ होता है — लेकिन वही नहीं होता जिसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी।



क्या कभी आपको भी ऐसा महसूस हुआ है किसी के जाने के बाद?
👇 कमेंट में अपना एहसास ज़रूर लिखें...
और शेयर करें उस शख्स के साथ जिसे आप अब भी नहीं भूल पाए हैं...



#KaushikNiShayri #Tanhaai #DilSeShayari #AdhuriMohabbat #SadShayari #BrokenHeart #LovePain #EmotionalLines #ShayariBlog

No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...