तेरी यादें ही अब सबसे गहरा रिश्ता हैं…

 कभी कोई हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,

और फिर बस यादों में ही रह जाता है…
ना वो लौटता है,
ना हम उसे भुला पाते हैं।

💔 Shayari:

तेरी यादें ही अब सबसे गहरा रिश्ता हैं,
हर पल, हर सांस में तेरा हिस्सा हैं।
ना तू साथ है, ना तुझसे कोई बात होती है,
फिर भी दिल तुझसे ही शुरुआत करता है…


कभी किसी को इतना चाहा था कि
अब कोई और पास आए तो
दिल इनकार कर देता है…


अगर यादों ने ही आपका साथ निभाया है,
तो इस Shayari को Share कीजिए
उन सबके लिए… जो आज भी किसी की याद में जी रहे हैं 💔


"तेरी यादें अब साँसों से भी गहरा रिश्ता बन गई हैं…"
👇
#KaushikNiShayri #Yaadein #DilSeShayari #HeartTouchingLines #LoveMemory #EmotionalQuotes #HindiSadLines #RomanticPain #DeepFeelings

No comments:

Post a Comment

💌 मोहब्बत का इज़हार

 कुछ बातें लफ़्ज़ों में कहना मुश्किल होता है, लेकिन Shayari दिल की आवाज़ बन जाती है। SAYRI: "तेरी मोहब्बत को लफ्ज़ों में कैसे कह दूँ,...