तेरे बिना सुबह भी अधूरी लगती है…"

 कुछ सुबहें सिर्फ सूरज उगने से नहीं होतीं…

वो तब पूरी होती हैं जब किसी का “Good Morning” दिल को छू जाए।
लेकिन जब वो आवाज़ खो जाए — तो रौशनी भी अधूरी लगती है…


Shayari:
"हर सुबह एक ख्वाब सा लगता है,
जब तेरा नाम आँखों में उतरता है…
तेरे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
सुबह का चाय का स्वाद भी अधूरा लगता है…"



हम जब सुबह उठते हैं तो सबसे पहले किसकी याद आती है —
यही तय करता है कि हमारा दिन कितना खूबसूरत होगा।
और जब उस इंसान की मुस्कान, उसकी बात, उसका नाम साथ ना हो —
तो दिन क्या, सुबह भी बेस्वाद लगती है…

No comments:

Post a Comment

💌 मोहब्बत का इज़हार

 कुछ बातें लफ़्ज़ों में कहना मुश्किल होता है, लेकिन Shayari दिल की आवाज़ बन जाती है। SAYRI: "तेरी मोहब्बत को लफ्ज़ों में कैसे कह दूँ,...