☔इस बारिश में तुझे भूल तो नहीं पाया…

 

बारिश… हर साल आती है, पर कुछ दिलों में हर बार अधूरी रह जाती है।
ये सिर्फ मौसम नहीं… ये उन लोगों के लिए सजा हुआ आइना है,
जिन्होंने कभी किसी को टूटकर चाहा हो,
और फिर उसी के बिना इन भीगी फिजाओं में अकेला छूट गया हो।
आज की ये Shayari भी उसी अधूरी मोहब्बत, उसी भीगे जज़्बात को समर्पित है…




तुझसे बिछड़े अरसा हुआ…
पर बारिश में तेरा नाम खुद-ब-खुद जुबां पर आ ही जाता है।

भीगी-भीगी इन हवाओं में अब भी तेरा एहसास जिंदा है,
कहीं दूर से कोई आवाज़ पुकारती है…
"वो लम्हे अब भी तुझे याद करते हैं।"

तेरी हथेली पे गिरती बारिश की वो बूंद,
मेरे दिल पे अब तक गिरती रहती है।

तेरे बिना ये सड़कें वीरान लगती हैं,
तेरे बिना ये मौसम सुनसान सा।

चाय की दुकान पर अब भी बैठता हूं,
तू साथ हो ऐसा सिर्फ ख्वाबों में सोचता हूं।

भीगती हुई यादों में हर बार तेरा नाम आता है,
तेरे बिना हर एक बारिश बस खाली बीत जाता है।


कभी भीगी-भीगी शामों में तेरा साथ था,
आज हर बूंद में तेरा फासला महसूस होता है।

कभी बचपन जैसी मस्ती थी इन बूंदों में,
अब हर कतरा सिर्फ तन्हाई लिखता है।

छत पर बैठ कर आसमान को घूरता हूं,
शायद बारिश से तेरा कोई पैगाम आ जाए…



बारिश में हर वो रिश्ता याद आता है, जो भीग कर भी कभी सूख नहीं पाता।
कुछ बातें, कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जिन्हें चाहकर भी मिटाया नहीं जा सकता।
और बारिश हर बार वही पुराना पन्ना खोल देती है…
जहां लिखा होता है — "तेरे बिना अब भी अधूरी ये कहानी…"



अगर कभी आपकी ज़िन्दगी में भी कोई ऐसी बारिश आई हो,
जिसने सिर्फ भीगोया नहीं, अंदर से तोड़ भी दिया हो…
तो इस Shayari को दिल से एक ❤️ जरूर दो।

कमेंट में लिखो:
"बारिश में सिर्फ वो याद आता है…"



#BarishKiYaadein
#TanhaDilKiShayari
#KaushikNiShayri
#RomanticRainFeels
#BrokenHeartShayari
#RainyDaysAndMemories
#EmotionalWords
#LoveAndPain
#HindiShayariBlog
#HeartfeltShayari

No comments:

Post a Comment

❤️तेरी आदत सी लग गई है…

  Shayari : तेरी बातों की आदत सी लग गई है, तेरे बिना ये शाम अधूरी लगती है। हर पल तुझसे जुड़ा लगता है, तू दूर है फिर भी सबसे करीब लगता है...