कॉलेज की पहली मोहब्बत
By: Kaushik Ni Shayri
कहते हैं, कॉलेज सिर्फ पढ़ाई की जगह होती है...
पर वहाँ कुछ लम्हे ऐसे भी मिलते हैं —
जो उम्रभर दिल में एक नाम की जगह छोड़ जाते हैं।
वो पहली नज़र, पहली हँसी, और वो क्लासरूम की सीट जहां साथ बैठना आदत बन गई थी।
पहला प्यार शायद आख़िरी न हो —
पर उसकी मासूमियत सबसे सच्ची होती है...
🖋️ आज की शायरी:
पढ़ाई से ज़्यादा तुझसे मिलना बन गया था ज़िन्दगी...
No comments:
Post a Comment