तेरा इंतज़ार अब आदत बन चुका है

कभी कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जब दिल बिना किसी वजह के भारी हो जाता है…
शायद किसी की याद, किसी की बात... या बस उनकी खामोशी।


❤️ Shayari:
तेरा इंतज़ार अब आदत बन चुका है,
तेरी यादों का असर इबादत बन चुका है।
ना शिकवा है तुझसे, ना कोई गिला,
बस ये दर्द अब मेरी हसरत बन चुका है…


कभी–कभी मोहब्बत सिर्फ पास होने का नाम नहीं होता,
बल्कि दूर रहकर भी उसी के लिए धड़कना होता है।


👇 अगर दिल छू गई हो ये शायरी, तो एक ❤️ ज़रूर देना
#KaushikNiShayri #SadLove #RomanticFeelings #ShayariDilSe #HeartTouchingLines #HindiShayari #Mohabbat #InstaShayari


No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...