अधूरी बातें... अधूरी मोहब्बत

कभी–कभी अधूरी बातें ही सबसे गहरी यादें बन जाती हैं। हम सोचते रहते हैं, काश वो पल थोड़ा और ठहर जाता... काश कुछ और कह पाते...


Shayari:
    कुछ बातें रह गईं अधूरी सी,
कुछ ख्वाब थे जो टूट गए दूरी से,
तेरा नाम लेकर आज भी साँसें लेते हैं,
पर तू क्या जाने, मोहब्बत अधूरी सी।


हम कभी–कभी ख़ुद से ही सवाल करते हैं, क्या ये अधूरी मोहब्बत भी किसी मंज़िल तक पहुंच सकती थी? पर शायद कुछ अधूरापन ही हमें ज़िंदा रखता है...


अगर आपकी भी कोई अधूरी मोहब्बत है, तो उसे इस शायरी में ढूंढिए और कमेंट में अपना दिल हल्का कीजिए 💔👇


#KaushikNiShayri #AdhuriMohabbat #EmotionalShayari #HindiShayari #RomanticLines #DilSeShayari #BrokenHeart


No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...