❤️तेरे बिना अधूरा मैं

 किसी की मोहब्बत जब दिल की आदत बन जाए, तो उसके बिना सब अधूरा लगने लगता है।

SAYRI:
तेरे बिना ये साँसे अधूरी लगती हैं,
तेरे बिना मेरी खुशियाँ अधूरी लगती हैं।
तेरे बिना कुछ भी पूरा नहीं है,
क्योंकि तू ही मेरी दुनिया पूरी लगती है।

 इश्क़ वही है जो हमें पूरा कर दे और उसके बिना हम अधूरे लगें।

 अगर आपने भी किसी के बिना अधूरा महसूस किया है तो दिल वाला ❤️ छोड़ दीजिए।

#KaushikNiShayri #RomanticThoughts #LoveIncomplete

No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...