तू पास नहीं, फिर भी सबसे करीब है…

 

कुछ रिश्ते वक्त और दूरी से नहीं टूटते,
वो दिल में रहते हैं — हर धड़कन के साथ…
इस शायरी में है वही प्यार, जो आँखों से नहीं… बस महसूस होता है।


Shayari:
"तेरा साथ ना होकर भी तेरी मौजूदगी महसूस होती है,
हर सास में तू है, हर ख्याल में तू ही होती है…
पास ना होकर भी तू सबसे करीब है,
क्योंकि मेरी मोहब्बत सिर्फ तुझसे ही होती है…"



कभी-कभी मोहब्बत वो नहीं होती जो हम साथ जीते हैं…
बल्कि वो होती है जो दूरी में भी दिल से जुदा नहीं होती
इस शायरी में वही अनकहा इश्क़ है — जो हर उस इंसान ने जिया है,
जिसने किसी को खोया नहीं, बस सीने में छुपा लिया

No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...