☕ तेरी यादों का सवेरा.

 

Shayari:

तेरी यादों का सवेरा हर सुबह साथ आता है, तू पास ना हो फिर भी दिल तुझसे बात करता है… चाय की पहली चुस्की में तेरा एहसास बस जाता है, तू दूर सही… पर हर सुबह तुझमें ही जागता है।

🌄 

हर सुबह जब सूरज निकलता है,
तो सिर्फ़ उजाला नहीं लाता…
वो बीती रात की यादें भी साथ लाता है —
जो किसी अपने के बिना अधूरी लगती है।


📢 


तेरी यादों का सवेरा हर सुबह साथ आता है...
☕ अगर आप भी किसी को सोचकर सुबह मुस्कुराते हो,
तो एक ❤️ ज़रूर भेजो...

#KaushikNiShayri #GoodMorningShayari #LoveInMorning #VoicePackOffer #RomanticMornings

No comments:

Post a Comment

💌 मोहब्बत का इज़हार

 कुछ बातें लफ़्ज़ों में कहना मुश्किल होता है, लेकिन Shayari दिल की आवाज़ बन जाती है। SAYRI: "तेरी मोहब्बत को लफ्ज़ों में कैसे कह दूँ,...