☕ तेरी यादों का सवेरा.

 

Shayari:

तेरी यादों का सवेरा हर सुबह साथ आता है, तू पास ना हो फिर भी दिल तुझसे बात करता है… चाय की पहली चुस्की में तेरा एहसास बस जाता है, तू दूर सही… पर हर सुबह तुझमें ही जागता है।

🌄 

हर सुबह जब सूरज निकलता है,
तो सिर्फ़ उजाला नहीं लाता…
वो बीती रात की यादें भी साथ लाता है —
जो किसी अपने के बिना अधूरी लगती है।


📢 


तेरी यादों का सवेरा हर सुबह साथ आता है...
☕ अगर आप भी किसी को सोचकर सुबह मुस्कुराते हो,
तो एक ❤️ ज़रूर भेजो...

#KaushikNiShayri #GoodMorningShayari #LoveInMorning #VoicePackOffer #RomanticMornings

No comments:

Post a Comment

❤️तेरी आदत सी लग गई है…

  Shayari : तेरी बातों की आदत सी लग गई है, तेरे बिना ये शाम अधूरी लगती है। हर पल तुझसे जुड़ा लगता है, तू दूर है फिर भी सबसे करीब लगता है...