इश्क़ की वो एक नज़्म जो अधूरी रह गई...

 

इश्क़ की वो एक नज़्म जो अधूरी रह गई..."
#KaushikNiShayri #AdhuriMohabbat #HindiShayari #LoveFeelings #DilSe


🌺 

कभी-कभी मोहब्बत पूरी न हो पाए, तो भी दिल उसे अधूरा नहीं मानता...
क्योंकि कुछ रिश्ते मुकम्मल नहीं होते, फिर भी हमेशा दिल में रहते हैं।


💔 Main Shayari 

तू था मेरे लफ्ज़ों में, हर दुआ की सूरत,
तू ही था ख्वाबों में, मेरी नींद की जरुरत।
तेरे बिना अब भी सब कुछ अधूरा लगता है,
जैसे ज़िन्दगी से कोई ज़रूरी हिस्सा छूट गया हो...

No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...