कभी-कभी दिल टूटने का दर्द सिर्फ अल्फ़ाज़ में नहीं, खामोशी में भी छुपा होता है।
जिसे हमने अपने हर एहसास, हर ख्वाब में पनाह दी हो,
जिसके बिना जीने का सोच भी नहीं सकते थे…
वही इंसान अगर एक दिन पराया बन जाए, तो उस दर्द को बयां करना आसान नहीं होता।
प्यार में टूटा दिल किसी से शिकायत नहीं करता,
बस खुद से लड़ता रहता है… हर रोज़।
कहने को तो लोग साथ होते हैं, लेकिन दिल जानता है कि जिसने जाना था, वो अब कभी लौटकर नहीं आएगा।
शायद किस्मत में यही लिखा था कि जिसे हम सबसे ज्यादा चाहें,
उसी से सबक भी मिले।
💔 Sad Shayari:
जिसे जान से ज्यादा चाहा,
वो गैरों की तरह निकला…
No comments:
Post a Comment