👋 नमस्कार दोस्तों,
आज की सुबह कुछ खास है —
ना मौसम बदला है, ना वक्त…
बस अब दिल ने ठान लिया है कि अब खुद को भी महसूस करना है।
🖋️ आज की शायरी:
"अब और इंतज़ार नहीं तुझसे जवाब का,
हमने खुद को ही समझा लिया सवालों का।
तेरी बेरुख़ी ने जो सिखाया,
आज वही मेरी पहचान बन गया..."
हर कोई किसी ना किसी मोड़ पर टूटता है —
पर जो फिर भी मुस्कुरा दे, वही असली फ़र्ज़ी नहीं, फ़ौलादी इश्क़ करता है।
💭 अगर ये शायरी आपकी आज की सोच से जुड़ गई हो,
तो दिल से कमेंट करना मत भूलना,
और हाँ — अपने स्टोरी में लगा देना...
शायद कोई उसे पढ़कर खुद को थोड़ा और समझ जाए।
— Kaushik Ni Shayri
#KaushikNiShayri #TrendingShayari #AajKiSoch #Heartbreak #SelfRespect #HindiShayari #EmotionalQuotes
No comments:
Post a Comment