कुछ कह न सके, बस सुनते रहे…

👋 नमस्कार दोस्तों,


कभी-कभी कुछ रिश्ते बस ख़ामोशियों में ही रह जाते हैं —  

ना पूरी मोहब्बत हो पाती है, ना पूरी जुदाई।


---


🖋️ **आज की शायरी:**  


**"कुछ कह न सके, बस सुनते रहे,  

तेरी हर बात को आँखों से पढ़ते रहे।  

तू इज़हार करता रहा खामोशियों से,  

और हम ताउम्र तुझे समझते रहे..."**


---


शायद मोहब्बत की सबसे सच्ची तस्वीर वही होती है,  

जो लफ़्ज़ों में नहीं... लेकिन दिल में पूरी हो जाती है।


---


💭 अगर यह शायरी आपके दिल को छू गई हो,  

तो ब्लॉग को फॉलो करें, अपनी राय कमेंट करें,  

और दिल से दिल तक पहुँचाने के लिए इसे शेयर करें।


**— Kaushik Ni Shayri**


---


#KaushikNiShayri #AdhuriMohabbat #HindiShayari #Khamoshi #DilKiBaat #Jazbaat


No comments:

Post a Comment

बस तुझसे ही मोहब्बत

 दिल की दुनिया बड़ी सच्ची होती है, और वो सिर्फ उसी को अपनाती है जो उसे पूरी तरह भा जाए। SAYRI: बस तुझसे ही मोहब्बत की है, तेरी यादों से ह...