मोहब्बत अधूरी रह गई…

 

कभी-कभी हम किसी को इतना चाह लेते हैं
कि वो हमारी ज़िंदगी की आदत बन जाते हैं…
और फिर जब वो चले जाते हैं –
तो सिर्फ यादें नहीं, हम खुद भी अधूरे रह जाते हैं…

Shayari:
तेरे साथ जीने का ख्वाब देखा था,
हर सुबह तुझे ही अपना खुदा देखा था।
अब जब तू नहीं है तो क्या कहूँ मैं,
बस ये समझ लो… मोहब्बत अधूरी रह गई मेरी…


जिसे मुकम्मल समझा था,
वो रिश्ता सिर्फ मेरी तरफ से ही पूरा था…


क्या आपकी मोहब्बत भी अधूरी रह गई है?
तो इस Shayari को अपने दिल के किसी कोने से शेयर कर दो 🌙
#KaushikNiShayri

Hashtags:
#AdhuriMohabbat #HeartBreakShayari #RomanticDard #KaushikNiShayri #Yaadein #BrokenLove

No comments:

Post a Comment

💌 मोहब्बत का इज़हार

 कुछ बातें लफ़्ज़ों में कहना मुश्किल होता है, लेकिन Shayari दिल की आवाज़ बन जाती है। SAYRI: "तेरी मोहब्बत को लफ्ज़ों में कैसे कह दूँ,...